छत्तीसगढ़
देखें-VIDEO-यात्रियों की तरह ही ट्रेन के बाहर भी लोगों में “वंदे भारत एक्सप्रेस” को देखने का कौतुहल
(कमल दुबे) आज सुबह 9.54 पर नागपुर से बिलासपुर के लिए जब वन्देभारत रवाना हुई तो जितना कौतूहल इस ट्रेन के यात्रियों को था उतना ही कौतूहल इस ट्रेन को बाहर से देखने वालों में भी दिखा।
पटरी को दोनों तरफ लोगों के हुजूम इसे देखने के लिए खड़े हैं, घर की बालकनियों और छतों से लोग हाथ हिला रहे हैं।
हां एक बात और हजारों हजार मोबाईल इस ट्रेन को अपने में समा लेने को तत्पर दिखे क्योंकि ये ट्रेन अंदर से जितनी सुंदर है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत ये बाहर से दिखती है।