छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना तय, कांग्रेस ने 6 राज्यों पर लगाई मुहर..

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज आ सकती है। उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को बैठक हुई। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर में पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें इस बैठक में ऑनलाइन शामिल होना था लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हो पाए।

Advertisement

बताया जा रहा है कि पार्टी ने जिन 10 राज्यों पर चर्चा के लिए बैठक की उनमें से छह राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया चुका है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, “हमने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप के लिए सीटों को अंतिम रूप दिया है… प्रक्रिया चल रही है, औपचारिक घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।” केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली और छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों के 60 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी देने के लिए सीईसी की बैठक हुई थी।

Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम का चुनाव लड़ना तय

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि कांग्रेस ने बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से मैदान में उतारने का फैसला किया है। वहीं पार्टी नेता ज्योत्सना महंत छत्तीसगढ़ के कोरबा और शिव डेहरिया जांजगीर-चांपा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। CEC की बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकसभा उम्मीदवारी पर मोहर लगने से ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं पर लोकसभा चुनाव लड़ने दबाव बढ़ गया है।

Advertisement

इन लोगों को भी चुनाव में उतार सकती है कांग्रेस

कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी अपने अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी लोकसभा के चुनावी मैदान में उतार सकती है। इनमें अशोक गहलोत, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इन नामों के अलावा, पार्टी सचिन पायलट, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह, दीपेन्द्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और जीतू पटवारी जैसे बड़े नेताओं को भी चुनाव लड़ने के लिए कह सकती है। इनमें से अधिकांश नेता राज्य की राजनीति में काफी सक्रिय हैं तो वहीं कुछ राज्यसभा सांसद हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे। छिंदवाड़ा से 1980 से लोकसभा सांसद कमलनाथ पिछले दिनों भाजपा के साथ जाने की अटकलों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन किया है।

इस बीच पार्टी दिल्ली की चांदनी चौक, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर सकी। सूत्रों ने बताया कि चांदनी चौक में जेपी अग्रवाल, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा के नाम पैनल के सामने रखे गए। पूर्वोत्तर दिल्ली में डीपीसीसी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और उनके पूर्ववर्ती अनिल चौधरी के नाम शामिल हैं। बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत AAP के साथ हुए सीट बंटवारे में कांग्रेस को दिल्ली की तीन सीटें मिली हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button