खेलदेश

देखिए वह मंजर जब हार्दिक की पत्नी ने दौड़कर उसे गले लगा लिया

(शशि कोन्हेर) : आखिरकार गुजरात टाइटंस ने अपनेअभियान के अंत खिताब जीतकर किया. फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था, यही कारण रहा कि फाइनल में गुजरात ने बेहद ही आसानी के साथ राजस्थान को हरा दिया।

Advertisement

फाइनल मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे और बल्ले और गेंद से कमाल का परफॉर्मेंस को गुजरात के लिए जीत की नींव रखी, हार्दिक ने पहले तो 3 विकेट निकाले और बैटिंग में 34 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. इसके बाद बाकी का काम शुबमन गिल और डेविड मिलर ने किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि गिल ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद पूरा स्टेडियम गुजरात-गुजरात, हार्दिक-हार्दिक के नारे से गुंज उठा . इतना ही नहीं कप्तान हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा दौड़कर मैदान पर आई और अपने पति पंड्या को गले से लगा दिया।

Advertisement

नताशा इस मौके पर काफी भावुक भी नजर आईं और काफी समय कर हार्दिक को गले से लगाकर रखा.  हार्दिक की बीवी इस पूरे सीजन में स्टेडियम में मैच देखने आई थी और दर्शक दीर्घा से चीयर करते दिखीं थी. पूरे सीजन में हार्दिक को नताशा का भरपूर सपोर्ट मिला.

Advertisement

मैच में हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में दो विकेट जल्दी गिरने पर 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला. टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया.

गिल 43 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. गुजरात ने रिधिमान साहा (5) और मैथ्यू वेड ( 8) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे।

इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. बता दें कि 5 साल के बाद आईपीएल को कोई नया विनर मिला है. 2016 में हैदराबाद की टीम ऐसी टीम थी जो केकेआर, मुंबई और चेन्नई के बाद आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button