छत्तीसगढ़

बंगाल की खाड़ी में हलचल, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी….


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – प्रदेशभर में लगातार बारिश हो रही है। रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Advertisement

इसलिए होगी बारिश
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इस मानसून तंत्र के प्रबल होने के कारण बारिश हो रही है। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक रायपुर में 34.2 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है। वहीं, शाम को भी बारिश दर्ज की गई है।

Advertisement
Advertisement

यहां हुई इतनी बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार के पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कोटा में 10 सेंटीमीटर, शिवरीनारायण, तखतपुर में 9 सेेमी, फरसगांव में 8 सेमी, पथरिया में 7 सेमी, बीजापुर, गंडई में 6 सेमी, पखांजूर, बड़ेराजपुर, नरहरपुर, केशकाल, डोंगरगढ़, दुर्गकोंडल, डोंगरगांव, मैनपुर में 5 सेमी बारिश हुई है। इसी तरह उसूर, चरामा, भानुप्रतापपुर, डौंडी, मानपुर, भोपालपट्टनम, भैरमगढ़, सारंगढ़, पल्लारी, सरायपाली, जांजगीर-चांपा, गुंडरदेही, डभरा में 4 सेमी बारिश रिकार्ड हुई है।

Advertisement

रायपुर-बिलासपुर में बारिश का ज्यादा असर
सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। प्रदेश में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इस दिन प्रदेश के बिलासपुर संभाग और उससे लगे हुए सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। बारिश की वजह से प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button