रायपुर

एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.56 लाख की ठगी दिल्ली से 2 आरोपी गिरफ्तार…..

Advertisement

रायपुर – ऑनलाईन ठगी के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर शहर के कबीर नगर इलाके में रहने वाली एक रिटायर टीचर को बदमाशों ने फोन करके ठग लिया था। महिला से आरोपियों ने एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लगभग ढाई लाख रुपए ऐंठे थे। रायपुर की पुलिस को ऑनलाइन ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। पुलिस की गिरफ्त में आए ठगों के नाम प्रशांत कुमार और अंकुश कुमार हैं। पुलिस की टीम उन्हें दिल्ली से पकड़कर रायपुर लाई है।

Advertisement
Advertisement

08 नग मोबाईल जप्त किया गया है। 1 माह के भीतर ऑनलाईन ठगी के आरोपी को धर दबोचा गया है। प्रार्थीया को नौकरी लगाने का झांसा देकर फोन पे के माध्यम से 256597 रुपये फ्रौड कर पैसा आहरण कर लेने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा महिला के साथ हुई ठगी को अत्यंत गंभीरता से लिया गया। टीम गठित कर आरोपीगणों की पतासाजी हेतु दिल्ली की ओर रवाना किया गया।

Advertisement

प्रार्थीया के मोबाईल नंबर का कॉल डिटेल, प्रार्थीया के द्वारा विभिन्न बैंक खातो में जमा कराये गय पैसों की जानकारी के आधार पर थाना कबीर नगर की टीम द्वारा पुरे लगन एवं मेहनत से कार्य कर संदेहियों को अल्प समय में ही ढूंढ निकाला गया। जिसमें संदेही 01 प्रशांत पिता सुशील कुमार उम्र 28 वर्ष साकिन जमुनापारा बी10 / 10 थाना कल्याणपुरी जिला पूर्व दिल्ली, 02 अंकुश कुमार पिता सतीश कुमार उम्र 27 वर्ष साकिन त्रिलोकपुरी बी16 / 145 थाना मयूर विहार नोयडा दिल्ली में कपड़ा मार्केट के पास को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया।

Advertisement

जिसके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त आई फोन सहित कुल 08 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल एवं नगदी 7500 रुपये जप्त किया गया साथ ही आरोपीगणो के पास से घटना में प्रयुक्त बैंक खातो के दस्तावेज भी जप्त किये गये। प्रार्थीया से प्राप्त ठगी के लगभग 25000 रुपये खाते से सीज (होल्ड) करवाया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button