छत्तीसगढ़

जिले के दोनों विधानसभा के नतीजे घोषित,श्याम बिहारी जायसवाल 11880 मतों से विजयी रहे

Advertisement

(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़/03 दिसम्बर मतगणना तिथि पर जिले के दोनों विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) व मनेन्द्रढ़ (02) के अंतिम परिणाम प्राप्त हो चुके हैं।  जो कि निम्नानुसार है-

Advertisement
Advertisement

विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) के प्रत्याशियों के परिणाम- गुलाब कमरो (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 50186, रेणुका सिंह सरूता (भारतीय जनता पार्टी) को 54935, सुखमंती सिंह (जेसीसीजे) को 1121, फूलमती गोंड (समाजवादी पार्टी) को 463, लल्ला बैगा (गण सुरक्षा पार्टी ) को 1263, श्याम सिंह मरकाम ( गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 33840, संतोषी (छत्तीसगढ़िया पार्टी) को 651, शीमला चेरवा (निर्दलीय) को 971, शुभ शरण सिंह (निर्दलीय) को 1032 तथा नोटा में कुल 2544 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 42 मत नितस्त किये गये ।

Advertisement

   विधानसभा मनेन्द्रगढ़ (02) के प्रत्याशियों के परिणाम- रमेश सिंह वकील (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 36623, श्याम बिहारी जायसवाल (भारतीय जनता पार्टी) को 48503, आदित्य राज डेविड (जेसीसीजे) को 1519, अयोध्या प्रसाद (छत्तीसगढ़िया पार्टी) को 564, अरूणा पनिका ( गण सुरक्षा पार्टी) को 342, ओम प्रकाश अहिरवार (पिप्पुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया) को 253, महेश प्रसाद ( भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) को 536, शेख स्माइल (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 10411, सुनिता वर्मा (निर्दलीय) 595, नोटा को 1303 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 59 मत नितस्त किये गये एवं 676 डाक मत पत्रों की गणना की गयी ।

Advertisement

इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 01 से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह कांग्रेस के गुलाब कमरों से 4749 तथा विधान सभा क्षेत्र 02 में भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल  कांग्रेस से 11880 मतों से विजयी हुए ।

विधानसभावार भरतपुर-सोनहत (01) से रेणुका सिंह सरुता, मनेन्द्रगढ़ (02) से  श्याम बिहारी जायसवाल अंतिम परिणाम इनके पक्ष में आये।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button