बिलासपुर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का हुआ सम्मान….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या आज 14 अगस्त को कांग्रेसजनों और जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बिलासपुर के स्वतंत्रता सेनानियों के निवास पहुंचकर उनके परिजनो को शाल, श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement

संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, शहर उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नसीम खान ने स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय डॉ वासुदेव जै कृष्ण देवरस, चिंतामन राव ओत्तलवार, बीआर यादव, रोहिणी कुमार बाजपेयी, देवचंद भाई जोबनपुत्रा, डॉ शिवदुलारे मिश्रा और स्वर्गीय रामगोपाल तिवारी के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित किए। स्वतन्त्रता सेनानी डॉ वासुदेव देवरस के पुत्र चन्द्रप्रकाश देवरस, चिंतामन राव ओत्तालवार के पुत्र माधव ओत्तालवार, बीआर यादव के पुत्र कृष्ण कुमार यादव, रोहिणी कुमार बाजपेयी की धर्मपत्नी चन्द्रा बाजपेयी, डॉ शिवदुलारे मिश्रा के पौत्र शिवा मिश्रा, देवचंद भाई जोबनपुत्रा के पौत्र रमेश भाई जोबनपुत्रा और पंडित रामगोपाल तिवारी की पुत्रवधू कविता तिवारी का सम्मान किया गया।

Advertisement

शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देश पर और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आव्हान पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वतन्त्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को “स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद ” दिवस मनाते हुए, बिलासपुर शहर के स्वतन्त्रता सेनानी जिन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में अपना सब कुछ गंवा कर लगातार अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष करते रहे, जेल गए, बड़ी-बड़ी यातनाये सहकर देश को आज़ादी दिलाई, उनके देश के प्रति योगदान को याद करते हुए, उनके परिजनों को साल, श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मानित किए, प्रमोद नायक ने बताया कि उनके परिजन इस सम्मान से अभिभूत हो गये।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button