बिलासपुर

प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने किया दुधमुंहे का अपहरण, 72 घंटे में सुलझाया मामला, 3 गिरफ्तार….

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – अपहरण खुलासा 24 साल की शातिर रीता यादव ने अपने पूर्व प्रेमी पुष्पेंद्र के साथ मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक अपने घर वापस कोटा जा रहे दंपति के 7 माह के नवजात पर इनकी नजर पड़ी थी जिसके बाद इन्हें फुसलाकर इलाज कराने के नाम पर सिम्स ले आये। जहां से रीता अपने पूर्व प्रेमी के साथ बच्चे को लेकर भाग खड़ी हुई। तू तू बच्चा होने की घटना से पुलिस शिकायत मिलते ही हरकत में आई। बताए गए चेहरे तलाशने पुलिस ने आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाल डालें।

Advertisement


दूधमुहे बच्चे को गायब हुए 48 घंटे बीत गए थे। तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया की जांच टीम को किसी तरह युवक पुष्पेंद्र गोड की मामले में संलिप्ता का पता लगा। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। युवक मुख्य आरोपी रीता यादव का पूर्व प्रेमी और बच्चे के अपहरण में अहम भूमिका में पाया गया। पुलिस के अनुसार घटना को तीन दिन बीत गए थे। तब तक रीता बच्चे को लेकर दिल्ली के लिए निकल चुकी थी। अब यहां पुलिस का सूचना तंत्र और आरपीएफ का सहयोग कारगर रहा।

Advertisement
Advertisement


संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में उमरिया रेलवे स्टेशन पर रीता बच्चे समेत पकड़ ली गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे अपने दूसरे प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने झूठ मूठ का मां बनने का नाटक करना था इसके लिए वह काफी समय से छोटे बच्चे की तलाश में थी। बच्चे को दिल्ली में सर्विस कर रहे प्रेमी को उसका बताकर शादी करने दबाव बनाना था। यह तलाश बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर कोटा जा रहे एक दंपत्ति के नवजात पर पुष्पेंद्र की नजर पढ़ने के बाद पूरी हो गई। रीता ने कम उम्र के ऐसे ही एक बच्चे की किडनेपिंग का पुष्पेंद्र के साथ मिलकर प्लान बनाया था। बच्चे के अपहरण मामले में 72 घंटे के भीतर खुलासा कर बिलासपुर पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन मां को उसका खोया हुआ मासूम लौटा दिया। मामले में रीता की रूम पार्टनर हेमा कौशिक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे घटना की जानकारी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button