देश

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा..

Advertisement

नई दिल्ली : चौतरफा संकट में घिरी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के मैनेजमेंट में बड़ा तूफान खड़ा हो गया है। वन97 कम्युनिकेशन ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement
Advertisement

वहीं, कंपनी के बोर्ड में बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल शामिल किए गए हैं। ये दोनों ही स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल हुए हैं।

Advertisement


विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक आरबीआई की सख्ती झेल रहा है। आपको बता दें कि पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में विजय शेखर शर्मा चेयरमैन के पद पर थे।

Advertisement

इससे पहले सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत उछाल आया। यह शेयर एनएसई और बीएसई पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ गया।

पेटीएम का शेयर एनएसई पर 428.10 रुपये और बीएसई पर 427.95 रुपये पर जा पहुंचा, जो इसका अपर सर्किट लिमिट भी है। इससे पहले शुक्रवार को भी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था।

बीते शुक्रवार को आरबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के उन ग्राहकों को अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था, जो ‘@पेटीएम’ यूपीआई हैंडल का उपयोग करते हैं। 

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के लिए पेटीएम देश के कई बड़े बैंकों से बातचीत कर रहा है। इनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक शामिल हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button