छत्तीसगढ़

कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन, इन चीजों पर लगाई रोक..

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है। RBI ने बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया है।

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से भी रोक दिया गया है। बता दें कि RBI ने आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में कमी को लेकर यह कार्रवाई की है।

Advertisement

RBI ने आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में कमी को लेकर यह कार्रवाई की है। RBI के मुताबिक, कोटक बैंक अपने ग्रोथ के साथ आईटी सिस्टम्स को बेहतर करने में विफल रहा है।

Advertisement

आरबीआई ने कहा कि ये कार्रवाई साल 2022 और 2023 के लिए रिजर्व बैंक की बैंक की आईटी जांच से उपजी चिंताओं के बाद की है। इनपर समय रहते काम नहीं किया गया। ऐसे में बैंक पर यह एक्शन लिया गया है।

आरबीआई ने कहा, ‘आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंइ, यूजर्स पहुंच मैनेजमेंट, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, आंकड़ों की सुरक्षा और आंकड़ा लीक रोकथाम रणनीति, व्यापार निरंतरता तथा संकट के बाद पटरी पर लौटने की कवायद आदि क्षेत्रों में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए।

’’ RBI ने कहा कि लगातार दो सालों तक, रेगुलेटरी दिशानिर्देशों के तहत आवश्यकताओं के विपरीत बैंक में आईटी जोखिम और सूचना सुरक्षा संचालन में कमी पाई गई।

कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, बैंक अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड धारकों सहित अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा।

बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर यह खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई है। ऐसे में कल गुरुवार को इस बैंकिंग कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कल इस शेयर में गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, आज बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1% से अधिक चढ़कर 1,842.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button