बिलासपुर

रतनपुर पुलिस ने लूट के आरोपियों को 24 घंटों में धर दबोचा….

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – दीपावली के आसपास रतनपुर और सकरी क्षेत्र में लूटपाट की दो घटनाएं हो गई। चाकू, तलवार की नोक पर रतनपुर में लूटपाट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दे कि 04 नवंबर की रात करीब 02:00 बजे बिलासपुर से अपने गांव उमरमरा कोटा जा रहे मुकेश राज मुकेश और उमेश कुमार गोड़ को भैंसाझार के पास कार क्रमांक सीजी10-ए वाय-0992 में सवार चार बदमाशों ने रोका और फिर तलवार और चाकू दिखाकर मारपीट करते हुए उनके पास मौजूद रकम 8000 हजार रुपये,मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई थी पता चला कि इसी दिन सकरी थाना क्षेत्र में भी कार सवार बदमाशों ने पिकअप वाहन को रोककर नगदी रकम और मोबाइल लूटपाट की थी। दोनों घटनाओं में समानता पाकर पुलिस ने मामले की पतासाजी शुरू की। कोटा एसडीओपी आशीष अरोड़ा के निर्देशन में रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह की टीम ने लुटेरों को कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला, जिनके पास से दो तलवार, चाकू नगद रकम, मोबाइल, घड़ी कपड़ा और कागज सहित कुल 06 लाख 50 हज़ार रुपये की सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में सरकंडा में रहने वाले आदतन बदमाश आकाश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी और मारपीट के कई मामले सरकंडा थाने में दर्ज है। दीपावली के 1 दिन पहले हुई लूटपाट की घटना को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने आकाश सूर्यवंशी के अलावा ड्रीम सिटी कॉलोनी खमतराई सरकंडा निवासी सतीश साहू,चांटीडीह सरकंडा निवासी जागेश्वर श्रीवास और बृहस्पति चौक सरकंडा में रहने वाले गणेश धुर्वे समेत चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button