छत्तीसगढ़

तीसरी लाइन के कार्य के चलते रेलवे ने किया इन गाडियों को रद्द…

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर  :   रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के बामरा एवं धारुआडीहीए रेलवे स्टेशनो के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है । यह कार्य दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को किया जाएगा ।  

Advertisement
Advertisement

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

Advertisement


*रद्द होने वाली गाडियां*:-
01. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18113/18114 टाटानगर –बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रही ।
04. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर  साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  *देरी से रवाना होने वाली गाडियां*:-
01. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना की गयी । 
02. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल 03 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना की गयी ।  
    
*बीच में समाप्त होने वाली गाडियां*:-
01. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से छूटने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग  साउथ बिहार एक्सप्रेस को राऊरकेला में समाप्त होगी एवं इसी रैक को  राऊरकेला एवं राजेंद्रनगर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप चलाई जाएगी ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button