छत्तीसगढ़बिलासपुर

पंजाबी क्रिकेट लीग फ़्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का  त्रिदिवसीय शानदार आयोजन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद बिलासपुर एवं श्री गुरुनानक देव शिक्षण समिति के द्वारा 20,21 एवं 22 जनवरी को पंजाबी क्रिकेट लीग के नाम से  फ़्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया है।

यह आई पी एल की तर्ज पर खेला जा रहा है। जिसमें 8 टीमें,  चावला टाइगर्स , महेन्द्र जेम्स एन्ड ज्वेलर्स , इंटरसिटी टाइगर्स,स्योर जिंदगी चैंपियंस,सरदार जी सुपर किंग्स,
अंचल हार्डवेयर वारियर्स,करियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल चैम्पस,फतेह राइडर्स खेल रहीं हैं।


पहले दिन इंटरसिटी टाइगर्स,चावला टाइगर्स,महेन्द्र जेम्स एंड ज्वेलर्स ,स्योर जिंदगी ने अपने अपने मैच जीते .
पहली बार हो रहे इस आयोजन को लेकर समाज में काफी उत्साह है

20 जनवरी को प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुद्वारा दयालबंद के ग्रन्थी जी मान सिंग द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया गया था।


प्रथम पुरस्कार अमोलक सिंह भाटिया,प्रिंस भाटिया एवं भाटिया परिवार द्वारा 22222 रुपये,द्वितीय पुरस्कार परमीत सिंह बग्गा द्वारा 11111 रुपये, मैन ऑफ द सीरीज बॉयज का पुरस्कार शरण सायकल द्वारा सायकल एवं मैन ऑफ द सीरीज गर्ल्स का पुरस्कार बॉम्बे सायकल एन्ड रिक्शा द्वारा सायकल का पुरस्कार दिया जा रहा है।


 टावर ब्रांडिंग सलूजा प्लाईवुड,सिंग सेनेटरी एन्ड पेंट,दुआ इवेंट्स,90 डिग्री, प्रीमियर, रॉयल स्वीट्स हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button