छत्तीसगढ़

विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न

Advertisement

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़  – विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर विधायक गुलाब कमरो , मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो जिले के कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा सहित आदिवासी समुदाय के बुजुर्गों के द्वारा देवगुडी पूजा करने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया व मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया ।

Advertisement

वही कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति स्कूल के छात्र छत्राओ के द्वारा की गई जिसमें शैला , शुआ नित्य की प्रस्तुति की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे । वही विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल के द्वारा लगातार हमारे आदिवासियों के हित को लेकर कार्य कर रही है चाहे वह पट्टा की बात करे चाहे स्कूल के शिक्षा व छात्र छत्राओ के जाती ,निवास प्रमाण पत्र की बात करे जिसको लेकर के लगातार सरकार हमारी कार्य कर रही है वही नया जिला बनने के बाद पहली बार मनेंद्रगढ़ जिला स्तरीय आज विश्व आदिवासी दिवस के  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वही जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के द्वारा कहा गया।

Advertisement

कि जिले में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आदिवासी समाज के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति और धरोहर को सहेजने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में समाज सेवियों और शहीदों का सम्मान, समाज के उच्च पद प्राप्त अधिकारियों, 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्राओं, प्रगतिशील कृषकों, व्यावसायिक क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त नागरिकों, उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र, विशिष्ट पार्षद और सरपंचगण, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा हितग्राही मुलक सामग्री का वितरण  किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button