छत्तीसगढ़

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पहुंचे थानागिरी गौरकापा आश्रम
संतों का मिला मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर:- हिन्दू नेता, अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख,भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पुछले दिनों बिलासपुर, मुंगेली और कबीरधाम जिले के दौरे पर थे, वे भगवान शनिदेव की जयंती पर कबीरधाम जिले के ग्राम गौरकापा के प्रसिद्ध शनि मंदिर पहुंचे वहां विराजित भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना कर माथा टेका और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। थानापति गौरकापा आश्रम के श्री श्री 1008 महंत श्री विवेक गिरी महराज एवं संतों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement


बताया जाता है कि गौरकापा के शनि मंदिर की एक अलग विशेषता है, मंदिर में जो भी श्रद्धालु पहुंचकर मन्नत मांगते है वह आवश्य पूरी होती हैं, शनि जयंती पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन भी किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोज पहुंचते हैं, जिस कारण वहां भीड़ भी बहुत रहती है।

Advertisement

जगह-जगह पर प्रबल के समर्थकों ने किया आतिशी स्वागत

Advertisement

एक दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का सर्व प्रथम बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा में आगमन हुआ. कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कौशिक के नेतृत्व में कोटा चौक में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का पटाखें से आतिशी स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात प्रबल प्रताप मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा के विश्राम गृह पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. विश्राम गृह में कुछ देर ठहरने के बाद वे ग्राम झाफल में वर्षों से संचालित स्कूल महाराणा प्रताप उच्च.मा. विद्यालय पहुंचे, जहां स्कूल संचालक और कर्मचारियों ने अतिथि प्रबल प्रताप का आत्मीय स्वागत किया। प्रबल प्रताप ने वहां मौजूद लोगों को महाराणा प्रताप सिंह के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया, अंततः मुगल बादशाह उन्हें अपने अधीन करने में असफल रहे, महाराणा प्रताप सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा है। संबोधन पश्चात प्रबल प्रताप झाफल के शनि मंदिर पहुंचकर भगवान शनि देव की पूजा अर्चना की।

भाजपा कार्यकर्ता मुकेश ने किया अपने घर में भोजन की व्यवस्था
ग्राम खाम्हि में मुकेश वैष्णव और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रबल प्रताप का भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुसार अतिथि देवो भवः के अंदाज में स्वागत किया। मुकेश ने अपने निवास मे भोजन की व्यवस्था की जहां तरह-तरह के स्वादिष्ट मिष्ठान सहित भोजन की व्यवस्था थी, प्रबल प्रताप एवं उनके के साथ चल रहे सैकड़ों कार्यकर्ता ने भोजन ग्रहण किया।

कोटा एवं लोरमी में दिखी प्रबल की लोकप्रियता

हिंदुत्व का बीड़ा उठाये हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हिन्दू नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का एक दिन पूर्व निर्धारित गौरकापा शनिदेव मंदिर दर्शन के कार्यक्रम में प्रबल के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ चले। क्षणिक सूचना पर प्रबल प्रताप के सैकड़ो समर्थकों का पहुंचना प्रबल की लोकप्रियता को दर्शाती है। बिलासपुर से गौरकापा के लिए निकले प्रबल प्रताप के कोटा नाका चौक पहुंचने पर काफिले कि संख्या बढ़ गई और लोरमी पहुंचते-पहुंचते काफिले में 34 चार पहिया वाहन साथ-साथ चलने लगी। प्रबल प्रताप के कार्यक्रम से लेकर विदाई तक काफिले में चलने वाले उनके समर्थक साथ थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button