बिलासपुर

चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को मिला 41 लाख नगद, PWD और वन विभाग के अधिकारी और ठेकेदार जांच के दायरे मे….

Advertisement

(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – 21 मई को अभिषेक नगर निवासी सरोजिनी साहू ने चोरी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी, मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो, सीसीटीवी कैमरे मे आरोपियों की तस्वीर कैद मिली, और जब पुलिस आरोपियों के गिरेबा तक पहुंची, तो पता चला कि प्रार्थी सरोजिनी साहू की सगी बहन रुकमणी साहू ने चोरी करने का पूरा मास्टर प्लान तैयार किया था.

Advertisement
Advertisement

पुलिस की आंखें तब फटी की फटी रह गई जब आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए नगद मिले, पुलिस ने और कड़ाई से जब पूछताछ की तो आरोपियों के पास से 16 लाख रुपए और नगद मिले. पुलिस ने मामले में आरोपी रुकमणी साहू, शिवदीप तिवारी, सूरज विश्वकर्मा, वासु श्रीवास, किशोरीलाल बंजारे, गजेंद्र कश्यप और सोमेश कश्यप को गिरफ्तार किया है. वही मामले के दो अन्य आरोपी गोलू कश्यप और शिवनारायण साहू फरार है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों के पास भी बड़ी मात्रा में नकदी रकम है. बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारी व ठेकेदारों का पैसा सरोजिनी साहू दूसरे जगह फंडिंग करती थी. जिसकी जानकारी उसकी बहन आरोपी रुकमणी साहू को थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 41 लाख रूपए नगद बरामद किए हैं.

Advertisement

सरोजिनी साहू वन विभाग में खाद और बीज का ठेका लेती थी, वही उसका पति तुलसी राम साहू पीडब्ल्यूडी में माली है. यही वजह है कि रजनी साहू के दोनों विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों से नज़दीकियां थी. भारी मात्रा में मिले रुपए को लेकर इस बात की भी चर्चा है कि, यह पैसा वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का है जो कि ईडी के छापे के डर से सरोजिनी साहू के घर सुरक्षित रखवा दिया था. बहरहाल एसपी संतोष कुमार सिंह ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है. आगे जांच के बाद और कई चौकानेवाले खुलासे हो सकते हैं. ACCU और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने यह कार्रवाही की है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button