Uncategorized

लाउडस्पीकर विवाद को लेकर औरंगाबाद में राज ठाकरे के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

(शशि कोन्हेर) : औरंगाबाद पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के विरुद्ध दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है। उन्होंने एक मई को औरंगाबाद में हुई रैली में चेतावनी दी थी कि यदि चार मई से लाउडस्पीकर पर अजान की आवाज सुनाई पड़ी तो पूरे राज्य में मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इधर, सांगली जिले की एक अदालत ने 14 साल पुराने मामले में राज ठाकरे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ सकती है।

Advertisement

इस मामले में मंगलवार को औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस थाने में राज ठाकरे के खिलाफ आइपीसी एवं महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन पर दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप है। इसके साथ ही मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित राज ठाकरे के घर के बाहर पुलिस भी तैनात कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement

दिखाएं हिंदुत्व की ताकत : राज ठाकरे

Advertisement

अपने खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद राज ठाकरे ने लोगों से हिंदुत्व की ताकत दिखाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों के सामने से अजान की आवाज आए, वहां लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजा दो।

Advertisement

इससे पहले महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगाबाद पुलिस आयुक्त एक मई को दिए गए राज ठाकरे के भाषण की समीक्षा कर रहे हैं। वह उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।

यहां सिर्फ ठाकरे सरकार का आदेश चलेगा : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले पर पूरे देश में इस तरह के केस दर्ज किए जाते हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं है। राज ठाकरे द्वारा औरंगाबाद की रैली में दी गई चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यहां उद्धव ठाकरे की सरकार है। यहां कोई चेतावनी की राजनीति नहीं चल सकती। यहां सिर्फ ठाकरे सरकार का आदेश चलेगा। मनसे के औरंगाबाद प्रमुख सुमित खांबेकर ने कहा है कि उनके पार्टी प्रमुख (यानी राज ठाकरे) जो आदेश देंगे, उसका पालन किया जाएगा।

803 मस्जिदों ने ली लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति

लाउडस्पीकर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुंबई की 1,144 मस्जिदों में से 803 ने लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए पुलिस की अनुमति प्राप्त कर ली है। सतर्कता बरते हुए मुंबई पुलिस ने मनसे कार्यालय से लाउडस्पीकर जब्त कर पार्टी की चांदिवली इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भानुशाली और अन्य को हिरासत में लिया है। यही नहीं, पुलिस ने इसी कड़ी में मनसे नेता नितिन सरदेसाई और बाला नंदगांवकर सहित कम से कम सौ लोगों को नोटिस जारी किया है।

कार्रवाई के लिए पुलिस न करे अनुमति का इंतजार : उद्धव

इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किसी की अनुमति का इंतजार न करे। कहा कि पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button