बिलासपुर

समर्पण अभियान के तहत बुजुर्गों का विशेष ख्याल रख रही पुलिस…..

Advertisement

(आशीष मौर्य)-: बिलासपुर – समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय में बुजुगों के लिए विशेष स्वास्थ परीक्षण जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ममता सलूजा,नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनोज सिंह सहित चिकित्सको ने बुजुर्गों को अपनी सेवाएं दी,स्वास्थ परीक्षण शिविर में करीब 23 बुजुर्गों ने अपना इलाज करवाया।डॉक्टरों ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को आजकल के वातावरण में स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में बदलाव लाने को कहा। साथ ही उम्र के साथ बीमारियां भी बढ़ती हैं ऐसे में अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने बुजुर्गों से कहा गया।वृद्धा आश्रम सहित आसपास से आये बुजुर्गों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।

Advertisement
Advertisement


वृद्धावस्था के आने के बाद व्यक्ति शारीरिक रूप से दुर्बल होने के साथ सुनने की क्षमता, आंखों की समस्याएं, मधुमेह, रक्तचाप, अवसाद, हृदय रोगों आदि बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वृद्धों को अपने स्वास्थ्य एवं उनकी बीमारियों के उपचार एवं उनके संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ICUAW गरिमा सिंह,निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल सहित रक्षा टीम के सदस्य मौजूद रहे मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button