(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : 20 माह पहले सकरी थाना क्षेत्र के सतीश्री ज्वेलर्स मैं डकैती के प्रयास की घटना में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के फरार आरोपी को पकड़ने में सकरी पुलिस को सफलता मिली है। इस प्रकरण में 5 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है छठे फरार आरोपी को झारखंड के पतरातू चौकी क्षेत्र के बरकाकाना से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा 20 माह पहले हुई इस घटना के फरार आरोपी पतरातू के रहने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद लालू अंसारी पिता जवाहर अंसारी को बिलासपुर पुलिस की सतर्कता और सतत निगरानी से धर दबोचने में सफलता मिली है।
इसके पूर्व इसी प्रकरण के पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर के तालापारा में रहने वाले 40 वर्षीय दिनेश बांधेकर उर्फ दीनू पिता स्वर्गीय महाजन बांदेकर, रामगढ़ थाना क्षेत्र झारखंड के रहने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद नसीर अंसारी पिता मोहम्मद साबिर अंसारी, और पतरातू थाना क्षेत्र के ही रहने वाले मोहम्मद अजहर अंसारी पिता शरीफ अंसारी बिलासपुर मगरपारा की मरार गली में रहने वाले राजू साहू उर्फ राजू कसेर और पतरातू थाना क्षेत्र के ही रहने वाले जितेंद्र शर्मा उर्फ छोटू ठाकुर शामिल है।
इन पांचों आरोपियों को 30 जनवरी 2021 में गिरफ्तार किया जा चुका था। सकरी पुलिस थाने में दर्ज इस मामले के बारे में पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 2021 को रात लगभग 8 बजे सकरी थाना अंतर्गत सतीश्री ज्वेलर्स की दुकान में अचानक चार नकाबपोश आरोपियों ने एक साथ दुकान के अंदर घुस कर डकैती का प्रयास किया। जहां ज्वेलर्स शॉप के संचालक आलोक सोनी ने इन आरोपियों का डटकर मुकाबला किया।
जिसके कारण आरोपियों ने घटनास्थल पर ही उस पर गोली चला कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में सकरी पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रार्थी उदित सोनी पिता कैलाश सोनी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध विवेचना प्रारंभ की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की कई टीमें तैयार कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मोहम्मद लालू अंसारी पिता जौहर अंसारी वारदात के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए सतत प्रयास भी किए जा रहे थे।
इस फरार आरोपी की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा अपराध गंभीर प्रकृति का होने के कारण फरार आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश निर्देश दिए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ की विशेष टीम तैयार कर झारखंड रवाना की गई। और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्मद लालू को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया।
जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को केंद्रीय कारागार में भेजा गया। इस मामले में आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा राजेश्वर छतरी आरक्षक संजय यादव संजय बंजारे और मनीष साहू का विशेष योगदान रहा।