देश

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज दिल्ली में होगा पीएम मोदी का रोड शो

(शशि कोन्हेर) : मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज से दिल्ली में दो दिन की बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक से पहले पीएम मोदी बड़ा रोड शो करेंगे. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा  का कार्यकाल बढ़ाने पर प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. 

दिल्ली में आज से शुरू होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर के बीजेपी के क़रीब 350 पदाधिकारी शामिल होंगे. इस मौके पर आज बीजेपी एक रोड शो करेगी, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. यह रोड शो पटेल चौक से लेकर NDMC की बिल्डिंग तक होगा.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा. रोड शो पटेल चौक से लेकर NDMC बिल्डिंग तक करीब एक किमी का होगा.

दोपहर तीन से चार बजे के बीच होगा रोड शो
सोमवार सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय पर देशभर के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शाम चार बजे से शुरू होगी. उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे. देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे.

जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है पूरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. इस बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर भी मुहर लग सकती है. साल 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा के चुनाव में संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए इस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button