उत्तरप्रदेश

पीएम मोदी ने फ्लाईओवर पर रुकवाई फ्लीट और अचानक गाड़ी से नीचे उतर गए,और फिर..

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को अरबों की सौगात देने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की देर रात वाराणसी पहुंच गए। काशी में अक्सर रात में वह यहां की सड़कों पर घूमने निकल जाते रहे हैं। कभी बनारस स्टेशन तो कभी गोदौलिया चौराहा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने के बाद भी आधी रात वहां दोबारा पहुंच गए थे।

Advertisement
Advertisement

इस बार देर रात ही उनका काशी आगमन हुआ तो रास्ते में फ्लाईओवर पर फ्लीट रुकवा ली और शिवपुर-लहरतारा फोरलेन पर गाड़ी से नीचे उतर गए। सीएम योगी के साथ फ्लाईओवर पर टहलते रहे और सीएम योगी से कुछ बातें करते रहे।

Advertisement

जिस फ्लाईओवर पर पीएम मोदी ने गाड़ी रोकी उसका उद्घाटन पिछले ही दौरे पर किया था लेकिन यहां आ नहीं सके थे। पहली बार जब यहां से गुजरना हुआ तो इसे पास से देखने का मोह त्याग नहीं सके।

Advertisement

एयरपोर्ट से बीएलडबल्यू गेस्ट हाउस जाते समय इस बार उनके लिए फुलवरिया फोर लेन और फ्लाईओवर का मार्ग चुना गया था। रात करीब साढ़े दस बजे फोर लेन पर बने फ्लाईओवर से गुजरते समय उन्होंने अपनी गाड़ी अचानक रुकवाई और नीचे उतर गए। पहले तो कोई कुछ समझ नहीं सका। फिर पीछे बैठे सीएम योगी भी गाड़ी से नीचे उतरे और पीएम मोदी के साथ टहलते हुए पैदल ही काफी दूर तक गए।

फ्लाईओवर पर टहलते हुए सीएम योगी से कुछ बातें भी करते रहे। माना जा रहा है कि फ्लाईओवर और फोर लेन के बारे में ही जानकारी लेते रहे। यहां करीब पांच से सात मिनट तक पैदल ही घूमे और आसपास का नजारा लिया।

बगल की छतों पर मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी किया तो हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। इसके बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस तक जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा भी होती रही।

एक्स पर वाराणसी पहुंचने की दी जानकारी
पीएम मोदी रात दस बजकर दो मिनट पर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। सीएम योगी और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंचते ही एक्स पर फोटो के साथ अपने काशी पहुंचने की जानकारी साझा की। पीए मोदी ने लिखा कि गुजरात के कार्यक्रमों के बाद अब बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के अपने परिवारजनों के बीच हूं।

कल यहां बनास डेयरी काशी संकुल के उद्घाटन सहित विकास की कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इसके साथ ही संत रविदास जयंती के अवसर से जुड़े एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर भी बहुत उत्सुक हूं। इस दौरान उनकी प्रतिमा के अनावरण के साथ ही संत रविदास संग्रहालय और पार्क की आधारशिला रखने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।

13 हजार करोड़ की देंगे सौगात, तीन आयोजनों में होंगे शामिल
पीएम मोदी शुक्रवार को काशी को अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान तीन आयोजनों में शिरकत करेंगे। पहले प्रधानमंत्री के हाथों भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च ऐंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शिलान्यास भी होना था लेकिन अब टल गया है। अब वह बीएचयू आईएमएस में 35 करोड़ रुपये से 11 तरह के भिन्न-भिन्न डायग्नोस्टिक मशीनों का लोकार्पण भी करेंगे।

वह सबसे पहले बीएचयू जाएंगे। यहां काशी सांसद ज्ञान, सांसद संस्कृत व सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। संत निरंजन दास से मुलाकात कर लंगर छकेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर वह संत रविदास की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। यहां से करखियांव स्थित अमूल के प्लांट पर जाएंगे और सौगातों के साथ जनसभा भी करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button