देश

आदिपुरुष’ को लेकर नेपाल के लोगों में भी गुस्सा, बॉलीवुड की सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : सैफ अली खान, प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर बढ़ते विवाद के बीच भारतीय सिनेमा के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय फिल्मों पर बैन लगा दिया गया है। शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी भी सिनेमाघर में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं की जा सके। काठमांडू के मेयर बालेन शाह के सेक्रेटरी ने बताया कि अभी चल रही सभी 17 फिल्मों पर बैन लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement

नेपाल में बैन की जाएंगी बॉलीवुड की फिल्में

Advertisement

एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक्शन ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर बढ़े विवाद के बाद लिया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि सीता का जन्म भारत में हुआ था। विरोध करने वालों का दावा है कि सीता का जन्म नेपाल में हुआ था। फिल्म में दिखाई गई जानकारी पर पहले ही काफी विवाद हो रहा है और अब ऐसा लगता है कि ‘आदिपुरुष’ की वजह से पूरे बॉलीवुड को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Advertisement

सीता वाले सीन पर मनोज ने दिया जवाब
जानकारी के मुताबिक काठमांडू के मेयर का कहना है कि अगर इस जानकारी को फिल्म से नहीं हटाया गया तो सभी भारतीय फिल्मों को नेपाल में आगे के लिए बैन कर दिया जाएगा। विवाद बढ़ता देखकर आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि 1903 से पहले नेपाल भारत का ही हिस्सा था। इसी आधार पर सीता का जन्म भारत में होने की बात को दिखाया गया है।

विवादित डायलॉग्स पर क्या बोले राइटर?

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म के हिंदी रूपांतरण की लाइनें लिखी हैं। पहले ही हनुमान जी के डायलॉग्स, रावण के अजगरों से मालिश करवाने, चमगादड़ पर बैठने, लोहारों वाले काम करने और किरदारों के पहनावे पर काफी विवाद हो चुका है। इस बारे में मनोज मुंतशिर ने कहा कि इस हफ्ते में फिल्म में दिखाए जा रहे सभी विवादित डायलॉग बदल दिए जाएंगे। बता दें कि ‘आदिपुरुष’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button