देश

दिल्ली में 40,000 से ज्यादा जवान, बॉर्डर सील; जश्न-ए-आजादी पर सुरक्षा टाइट

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : 15 अगस्त को पूरा देश आजादी के जश्न में डूब जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित लाल किले पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित भी करेंगे। जश्न-ए-आजादी को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। जिस वक्त पीएम मोदी लाल किले पर झंडा फहरा रहे होंगे उस वक्त देश की राजधानी की सुरक्षा 40,000 से ज्यादा जवानों के हाथों में होगी। इसके अलावा एंटी-ड्रोन रडार, एंटी-एयरक्राफ्ट गन्स, क्लोज्ड सर्किट टीवी कैमरा भी तैनात होंगे।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा सुरक्षा बंदोबस्त के तहत बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी। इस बार 15 अगस्त को लेकर हो रहा आयोजन इसलिए भी काफी संवेदनशील है क्योंकि अब से तीन हफ्ते के बाद दिल्ली में जी-20 की बैठक भी होनी है।

Advertisement

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमिश्नर, एचजीएस धालीवाल ने बताया कि जी-20 की मेजबानी कर रहा भारत में इस साल जी-20 देशों के नेताओं की बैठक दिल्ली में सितंबर के महीने में होनी है। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए एंटी-टेरर स्टेप्स भी लिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई सारे असामाजिक तत्व हैं और इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस जो कुछ भी कर सकती है वो कर रही है।

Advertisement

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 22 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक दिल्ली में पैरा-ग्लाइडर्स, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर्स, यूएवीएस, अननेम्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित होने वाले पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के एयरक्राफ्ट समेत कई चीजों पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली पुलिस ने अपने आदेश में कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की  धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 30,000 लोग शामिल हो सकते हैं। इसमें वीआईपी और वीवीआईपी भी शामिल हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की जा रही है।

लाल किले पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरीय बनाया गया है। इस सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में  National Security Guard (NSG), Special Protection Group (SPG), Central Armed Police Forces (CAPFs) और दिल्ली पुलिस एक साथ मिलकर काम कर रही है। लाल किले के चारों तरफ 200 मीटर के दायरे में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस अन्य इलाकों में सुरक्षा का कमान संभाल रही है। लाल किले में ऊंचे स्थानों पर शार्पशूटर्स की तैनाती की गई है और वहां से वो हर हरकत पर नजर रख सकते हैं तथा किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।

समारोह सुबह 9 बजे शुरू होगा औऱ दोपहर तक चलेगा। तब तक पूरा इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यहां किसी तरह के एयर बैलून, ड्रोन, पतंग और अन्य चीजों को लाल किले के ऊपर से उड़ाने की सख्त मनाही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जिस रास्ते से लाल किले तक पहुचेंगे उस रास्ते पर 1000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

दिल्ली में बॉर्डर सील

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजधानी की सड़कों पर वर्दी में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और किसी भी चुनौती का वो जवाब देंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें कई तरह के इनपुट मिले हैं जिसे देखते हुए कई तरह के कदम उठाए गए हैं। आज रात से ही दिल्ली की सीमाएं सील हो जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कर्मशियल वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। दिल्ली की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब 3,000 ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने बताया है कि आज रात से मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी। यह पाबंदी मंगलवार को कार्यक्रम खत्म होने तक जारी रहेगी। यातायात व्यवस्था को लेकर खास तैयारी की गई है ताकि आम लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों की तैनाती लाल किले के चारों तरफ की गई है और वो कार्यक्रम में आने वाले लोगों को गाडइ करेंगे। इसके अलावा जो मेहमान इस कार्यक्रम में आ रहे हैं उनकी गाड़ी को पार्क करने के लिए भी खास इंतजाम किये गये हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button