कोरिया

कलेक्ट्रेट में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला चपरासी गिरफ्तार

Advertisement

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । सरकारी नौकरी पाने की लालच में बेरोजगार युवक आए दिन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं इसी प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें कलेक्ट्रेट में नौकरी लगाने के नाम पर वहां कार्यरत एक चपरासी द्वारा एक युवक से ₹200000 की धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी को मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि थाना मनेंद्रगढ़ में प्रार्थी चंद्रशेखर ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी पिपरिया मनेंद्रगढ़ थाना आकर रिपोर्ट लिखाया की पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में कार्यरत चपरासी जिससे भाई के माध्यम से मुलाकात हुई थी वह उसे कार्यालय बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के लिए ₹200000 (दो लाख रुपए) ले लिया है वापस नहीं कर रहा है ।

Advertisement
Advertisement

उपरोक्त रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 65 / 23 धारा 420 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्काल पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा संपूर्ण मामले की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार वरैया एवम एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी जो फरार होने के जुगाड़ में लगा था उसे घेराबंदी कर बैकुंठपुर से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका नाम मोइज अहमद पिता हकीम अली उम्र 30 वर्ष निवासी बैकुंठपुर है वह पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में चपरासी के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है आरोपी के पास से कुछ रायपुर मंत्रालय एवं जिला कलेक्ट्रेट बैकुंठपुर के नियुक्ति संबंधित कुछ दस्तावेज मिले हैं ।उक्त संबंध में भी विवेचना की जा रही है आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह सहायक उपनिरीक्षक आरएन गुप्ता प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान शंभू यादव राकेश शर्मा पुष्कल कुमार सिन्हा प्रिंस राय विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button