छत्तीसगढ़

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Advertisement

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) 14 अप्रेल दिन बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक  आहूत की गई। मौजूदा वक्त में प्रदेश के हालात को  देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि इन दिनो प्रदेश के कुछ जिलों में जिस तरह के हालात हैं उससे हर कोई वाकिफ हैं।

Advertisement
Advertisement

आपके ग्रुप का कोई भी सदसय गलत खबर विवाद पोस्ट विवादित बातें सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने दो पक्षों में विवाद बढ़ाने किसी जातियो के बीच  वैमनस्यता फैलाने संबंधि कोई भी मैसेज पोस्ट चित्रण  वीडियो फैलाता अथवा प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति को ग्रुप के सदस्य प्रसारित करने के लिए मना करें ।

Advertisement

नहीं मानने की स्थिति में उसे ग्रुप से हटा दें। लोक शांति पर  प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। आपसी भाईचारे के साथ
सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनाये । एहतियात बरते कि किसी तरह का दंगा फसाद न हो। कभी कभी एक मशखरा भी बहुत ग़लत शक्ल अख्तियार कर लेता है इससे बचें और दूसरे लोगों को भी पैगाम दे।

Advertisement

किसी भी तरह के साम्प्रदायिक माखौल उडाने वाले लोगो को बख्शा नहीं जायेंगा, उनके उपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस महकमा की सहायता करें।
प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने सुझाव रखे।


थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता ने भी शांति व्यवस्था बनाये रखने सभी से अनुरोध किया।
एल्डर मेन वरिष्ठ कांग्रेसी सराफत अली ने  अपनी बात  रखते हुए कहा –इतिहास गवाह है लखनपुर में आज तक किसी भी तीज त्यौहार में  फसाद नहीं हुये हैं जबकि मंदिर मस्जिद आमने सामने हैं। दोनों सम्प्रदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ अपने अपने त्योहार  मनाते चले आ रहे हैं।
यकीनन शांति व्यवस्था कायम रहेगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा– अतीत से  आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाये जाते रहे  और वर्तमान में भी मनाये जायेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधुरे सड़क ,नाली निर्माण  का मुद्दा छाया रहा।  राष्ट्रीय राजमार्ग  ठेका कम्पनी के कार्यकर्ता गौरव राघव को बैठक में  एसडीएम के द्वारा बुलवाया गया तथा निर्माण कार्य को लेकर जमकर चर्चा हुई। आगामी माह मई तक नाली सड़क के काम निपटाने सख्त निर्देश दिये गये। यदि समय सीमा के भीतर काम मुकम्मल नहीं हुई तो चक्का जाम करने के भी हिदायत गणमान्य नागरिकों द्वारा दी गई । इस बैठक में  ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, राजेन्द्र जायसवाल,रमेश जायसवाल गप्पू खान, इरशाद खान,  सौरभ अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आमिर सुहैल अन्य नगर वासी पुलिस स्टाप मिडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button