छत्तीसगढ़

मेले से वापस लौट रहे यात्रियों को बस ने कुचला, 5 की मौत 8 घायल

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : टनकपुर (चंपावत) पूर्णागिरि मार्ग पर ठुलीगाड़ के पास दर्दनाक हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को मेले के दौरान यात्रियों को ढोने के लिए अनुबंधित निजी बस ने कुचल दिया।

Advertisement
Advertisement

हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके व एक की टनकपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 10 घायलों को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। हालत गंभीर होने पर दो को हायर सेंटर रेफर किया। इसमें एक ने हल्द्वानी ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाएं, दो पुरुष हैं। मृतक व घायलों में कई लोग एक ही परिवार के हैं। सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

Advertisement

दर्शन कर वापसी में ठुलीगाड़ पहुंचा था जत्‍था
हादसा गुरुवार सुबह करीब छह बजे पूर्णागिरि मंदिर से 10 किमी दूरी पर ठुलीगाड़ में हुआ। उत्तर प्रदेश के बहराइच व बदायूं के श्रद्धालुओं का जत्था मां पूर्णागिरि के दर्शन कर वापसी में ठुलीगाड़ पहुंचा था। तभी श्रद्धालुओं को टनकपुर लाने की जल्दबाजी दिखाते निजी बस (यूए12-3751) ने ठुलीगाड़ पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे खड़े 12 श्रद्धालुओं को कुचल दिया।

Advertisement

घटना से बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस व अन्य श्रद्धालुओं की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा व निजी वाहनों से टनकपुर अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार बस में सिर्फ चालक व परिचालक थे। चालक पार्किंग स्थल से सवारी भरने के लिए बस लेकर ढलान की ओर आगे बढ़ा।

ब्रेक न लगने से सामने खड़े लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ते गई। टायर में शव फंसने से बस रुकी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। मेलाधिकारी एसडीएम सुंदर सिंह व सीओ अविनाश वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आइजी डा. नीलेश आनंद भरणे, डीएम नरेंद्र भंडारी ने टनकपुर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

मृतक:
1.माया राम (32) पुत्र बब्बर राम, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

2.बद्रीनाथ (40) पुत्र राम लखन, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

3.रामदेही (30) पत्नी तोता राम, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

4.अमरवती (26) पत्नी महराम, निवासी ग्राम पिंडाेल, थाना बिल्सी बदायूं

5.नेत्रवती (20) पुत्री वीर सिंह, निवासी ग्राम नागर पोखरा थाना उघैती बदायूं

घायल:
1.रामसूरत (50) पुत्र असरफी, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

2.पार्वती देवी (40) पत्नी ललता प्रसाद, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

3.सरोज (03) पुत्री बद्रीनाथ, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

4.राधिका (07) पुत्री बद्रीनाथ, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

5.कौशल्या (35) पत्नी बद्रीनाथ, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

6.कुसुम देवी (50) पत्नी राम सूरत, निवासी ग्राम दरेय्या, पो. सोहरबा, बहराइच

7.प्रियांशी (03) पुत्री माहा राम, निवासी ग्राम पिंडोला, थाना बिल्सी बदायूूं

8.महा राम सिंह 32 पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम पिंडोला, थाना बिल्सी बदायूूं

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button