छत्तीसगढ़

विश्व आदिवासी दिवस पर बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जुटेगा समाज, सीएम भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत समेत मंत्री विधायक होंगे शामिल….

बिलासपुर – 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में सभा का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत समेत मंत्री विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी आदिवासी नेता शामिल हो रहे हैं.

विश्व आदिवासी दिवस पर साइंस कॉलेज मैदान में सभा के आयोजन की तैयारी की जा रही है. गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हो रहे हैं. वही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले केनीय से डॉ रॉबर्ट वापला भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही मंत्री अमरजीत भगत सहित सरकार में मंत्री व विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. हेलीपैड से लेकर के साइंस कॉलेज मैदान मैं बन रहे भव्य पंडाल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. एसपी कलेक्टर सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर 9 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे साइंस कॉलेज मैदान मैं उतरेगा. इसके बाद वही स्थल पर वह आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. विश्व आदिवासी दिवस के 1 दिन पूर्व यानी सोमवार को समाज के द्वारा भव्य रैली का आयोजन भी किया गया है वह रैली जरहाभाठा से होते हुए मुख्य चौक चौराहो से गुजरेगी. बताया जा रहा है कि गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री से भवन और जमीन की मांग का प्रस्ताव रखा जाएगा. वही कार्यक्रम मैं देश भर से समाज के लोग पहुंचेंगे, स्थल पर करीब 20000 लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button