छत्तीसगढ़

नेताजी सुभाष जयंती पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा कवि सम्मेलन “हुंकार का आयोजन, 23” जनवरी को

(शशि कोन्हेर) : रायपुर :  छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित कर रहा है। प्रकोष्ठ प्रमुख राजेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेताजी की जयंती पर उनके सम्मान में राष्ट्रवाद को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शहीद स्मारक भवन रायपुर में 23 जनवरी को रात्रि 8 बजे से होगा। कवि सम्मेलन में राष्ट्र के ओजस्वी कवि गण पधार रहे हैं।

श्री अवस्थी ने बताया कि प्रखर राष्ट्रवादी कवि डॉ. हरिओम पंवार मेरठ, ओजस्वी गीतकार जगदीश सोलंकी कोटा राजस्थान, हास्यकवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे रायपुर, श्रृंगार रस की विख्यात कवयित्री श्रीमती निशा आनंद भिलाई, हास्य व्यंग्य कवि रामानंद त्रिपाठी बेमेतरा काव्यात्मक प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन का संचालन वीर रस के प्रख्यात कवि राजीव चौबे भिलाई करेंगे। यह कवि सम्मेलन निःशुल्क होगा।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख राजेश अवस्थी ने राष्ट्र को समर्पित सांस्कृतिक आयोजन से जुड़ने की अपील करते हुए सभी को आमंत्रित किया है।कार्यक्रम 23 जनवरी रात्रि 8 बजे से शहीद स्मारक भवन. रायपुर में आयोजित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button