बिलासपुर

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया गार्ड्स कॉउन्सिल की बिलासपुर शाखा ने बिलासपुर स्टेशन पर गार्ड ब्रेकयान की सफाई का अभियान चलाया….

Advertisement


(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – ज्ञातव्य है कि मालगाड़ी गार्ड ब्रेकवान की जर्जर व गन्दगी युक्त हालत और अमानवीय परिस्थिति में कार्य कर रहे हैं । इन विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने की विवशता को शायद आज तक रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से विचार नही किया हैं यही कारण है कि जिस मालगाड़ियों से रेलवे अरबों कमाता उसी मालगाडी का गार्ड डब्बा गन्दगी से बजबजाता रहता है।21वी सदी में ऐसे कार्यस्थल की वर्णन करने में भी शर्म आती हैं जो जानवर के रहने लिए भी अनुकूल नहीं है जानवर के रहने के स्थान में भी नियमित सफाई होती है लेकिन बिडम्बना है आदमी के रहने के स्थान में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । विगत वर्षों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अनेक कार्य हुए ।केंद व राज्य सरकार के प्रत्येक कार्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था की गयी किंतु दुर्भाग्य वश गार्ड ब्रेकवान में यह व्यवस्था कराने में सब विफल हुए हैं।गार्ड ब्रेकवान की जर्जर हालत एवं सफाई की व्यवस्था किसी एक जोन तक सीमित नहीं है।

Advertisement
Advertisement


साफ सफाई की व्यवस्था प्रशासकीय स्तर एवं जन भागीदारी से ही सुनिश्चित की जा सकती है इसलिये दोनों स्तर पर प्रयास को तेज करने हेतु जहाँ एक ओर ब्रेकयान की नियमित सफाई के लिए रेल प्रशासन से से अनुरोध किया है और सभी गार्ड को ब्रेकयान को साफ रखने में खुद आगे आने के लिए आवाहन किया तथा सभी से एक शपथ पत्र भी भराया गया।

Advertisement


आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल दक्षिण पूर्व मध्य रेल द्वारा इस संदर्भ में आज गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ियों के ब्रेकयान की सफाई की गई और सभी गार्ड से स्वच्छता बनाये रखने के लिए शपथपत्र भरा गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button