छत्तीसगढ़

शैलेश पांडे की पहल पर मुख्यमंत्री ने दी बिलासपुर को बड़ी सौगात, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय की स्थापना के लिए दी स्वीकृति

(शशि कोन्हेर) : स्कूली बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने के बाद अब स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में 4 महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इससे अंग्रेजी माध्यम से स्कूली शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को बड़ी सुविधा होगी। उन्हें अब उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना नहीं पड़ेगा।

इसी तरह बिलासपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति दे दी गई है। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ होने से जैसे छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्रांति का आगाज हो चुका है। स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ होने से गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों के बच्चे निजी स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूली शिक्षा होने के बाद बच्चों को निजी कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता था जिसके लिए उन्हें शुल्क अदा पड़ता था। लेकिन अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय बिलासपुर में प्रारंभ होने से छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button