छत्तीसगढ़

8 अगस्त को अनियमित कर्मचारियों ने किया जलसमाधि लेने का एलान, क्रांति सप्ताह के पहले ही दिन होगा आंदोलन…

Advertisement

रायपुर – अपने नियमितीकरण की बाठ जोह रहे छग के तमाम अनियमित कर्मचारी अब महासंघ के बैनर तले एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। उनका यह कदम प्रदेश सरकार को भी मुश्किल में डाल सकता है। छग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के स्टेट सेक्रेटरी श्रीकांत लास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्यों की आपातकालीन ऑनलाइन वर्चुअल शाम 7:30 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमे प्रमुख रूप से बैठक एजेंडा क्रमांक 1 पर गंभीर और तार्किक वार्ता महासंघीय कार्य समिति सदस्य एवं विभिन्न जिला अध्यक्षो के मध्य सम्पन्न हुई है।

Advertisement
Advertisement

प्रांतीय कार्यसमिति की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले द्वारा की गई तथा वरिष्ठ कार्य समिति सदस्य गोपाल प्रसाद साहू के द्वारा ऑनलाइन बैठक का संचालन किया गया। जलसमाधि के तहत आंदोलन को मूर्त रूप देने हेतु प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा सूरज सिंह ठाकुर द्वारा प्रस्तावित किया गया, जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में आगामी छग मानसून विधानसभा के दौरान दिनाँक 28 जुलाई को जलसमाधि ध्यानाकर्षण कार्यक्रम करने की योजना बताई गई थी।

Advertisement

उक्त जिला स्तरीय जलसमाधि ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न जिला अध्यक्षो तथा संघीय पदाधिकारियों ने गहन चिंतन मनन करते हुए 28 जुलाई को ना करते हुए, अगस्त क्रांति सप्ताह के प्रथम दिवस दिनाँक 08 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 3 बजे सभी 28 जिला मुख्यालय स्थित तालाब में जाकर जलसमाधि कार्यक्रम को किये जाने का अनुमोदन किया गया। इससे अब स्पष्ट है कि प्रदेश के तमाम अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर बेहद ही घातक कदम उठाने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस एलान के बाद अनियमित कर्मचारियों की सुध लेती है या फिर वो एक बहुत ही खौफनाक कदम की ओर अग्रसर होने के लिए छोड़े जाते हैं।

Advertisement


प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक ठाकुर ने बयान दिया महासंघ से 20 सम्बद्धता प्राप्त संगठनो के करीब 30000 अनियमित कर्मी जिले के जलसमाधि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button