देश

नहीं चलेगा पुराना चेक, 30 सितम्बर से पहले लें नया चेकबुक…..

Advertisement

(दिलीप जगवानी) : आप पुरानी चेक से लेनदेन कर रहे हैं तो यह बाउंस हो सकती है. अगर आप पुराने आईएफएससी कोड का इस्तेमाल कर नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये लेनदेन कर रहे हैं तो यह ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है।
 
तीन बैंकों ने इसको लेकर अपने ग्राहकों को सूचित भी कर दिया है कि अगर 1 अक्टूबर के बाद पुरानी चेकबुक अमान्य हो जाएगी। देश में कई सरकारी बैंकों का विलय अब प्रभावी हो चुका है। इसके साथ ही इन बैंक की पुरानी चेक, आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड भी बदल गए हैं।

Advertisement
Advertisement


15 दिन बाद इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पुराने चेकबुक अमान्य हो जाएंगे। उपभोक्ताओं को जानकारी हो कि ओरियंटल औऱ यूनाइटेड बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में होचुका है। करीब दो साल में विलय की यह प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इलाहाबाद बैंक के MICR कोड और चेकबुक 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य हैं. 1 अक्तूबर 2021 से पुराने MICR कोड और चेकबुक अमान्य हो जाएंगे। लिहाजा बैंक से लेनदेन जारी रखने के लिए ग्राहक 1 अक्तूबर से पहले ही नया चेक बुक प्राप्त कर लें। शाखा से या फिर ग्राहक चेक बुक ऑनलाइन इसे मंगा सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन ने भी जानकारी दी है कि ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक के पुराने चेकबुक 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे। ग्राहकों को 1 अक्तूबर 2021 के पहले नया चेकबुक लेना होगा। ग्राहकों से कहा गया है की इन दो बैंकों के पुराने चेकबुक की जगह पीएनबी के आईएफएसी (IFSC Code) कोड और एमआईसीआर कोड (MICR Code) वाले नए चेकबुक से ले लें। चेकबुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button