बिलासपुर

जिला कांग्रेस राजीव भवन के लिए पुराना बस स्टैंड की भूमि का प्रस्ताव हुआ पारित….

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – बिलासपुर शहर में जिला कांग्रेस भवन के निर्माण हेतु पुराना बस स्टैंड की प्रस्तावित भूमि का प्रस्ताव, आज नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में पारित कर दिया गया। बिलासपुर में कांग्रेसी भवन या कहे राजीव भवन के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। निगम की सामान्य सभा में यह प्रस्ताव प्रस्ताव क्रमांक 89 में प्रस्तुत हुआ। जिसमें लिखा गया था कि न्यायालय तहसीलदार बिलासपुर छ.ग. का ज्ञापन कमांक क्यू / तह . / वा / 2021 दिनांक 22.02.2021 के अनुसार आवेदक चन्द्रशेखर शुक्ला , प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी , राजीव भवन , शंकर नगर रायपुर ( छ.ग. ) द्वारा मौजा जूना बिलासपुर प.ह.नं. 22/36 तहसील बिलासपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 574 / 1 फ , 574 / 1 ग रकबा कमशः 0.194 , 0.454 हे . में से रकबा 35853 वर्गफीट भूमि कांग्रेस भवन निर्माण के लिए भू – आबंटन किये जाने हेतु कलेक्टर बिलासपुर में आवेदन किया गया है । जो कि जांच एवं प्रतिवेदन के लिए कार्यालय तहसीलदार बिलासपुर को प्राप्त हुआ है। तहसीलदार बिलासपुर द्वारा इस कार्यालय से उपरोक्त के संबंध में अभिमत / अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गयी है। मांग की गई भूमि ग्राम जूना बिलासपुर पुराना बसस्टैण्ड स्थित खसरा नंबर 574 / 1 ग रकबा 0.454 हे. भूमि नगर पालिक निगम बिलासपुर की भूमिस्वामी हक की भूमि है, उक्त भूमि भू – अर्जन कार्यालय के आदेश दिनांक 07.03.1958 से वर्तमान तक नगर पालिक निगम बिलासपुर के नाम समस्त राजस्व अभिलेखों में दर्ज एवं काबिज चले आ रहा है। अधिकार अभिलेख पंजी की छायाप्रति नस्ती में संलग्न है जिसके अनुसार जूना बिलासपुर स्थित खसरा नंबर 574 / 1 ग रकबा 1.60 एकड़ ( 0.648 हे.) नगर पालिका परिषद के नाम दर्ज होना दर्शित है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button