देश

अब कांग्रेस और भाजपा में चीतों को लेकर तकरार

(शशि कोन्हेर) : एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली कांग्रेस और भाजपा अब नामीबिया से देश पहुंचे चीतों को लेकर भी आपस में है। इस बार इन पार्टियों के बीच तकरार चीतों को लेकर हो रही है। कांग्रेस का कहना है कि जिस योजना से चीतों को भारत लाया गया है ।

Advertisement

वह योजना कांग्रेस कि केंद्र सरकार के दौरान प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के द्वारा बनाई गई थी। कांग्रेस के नेता श्री जयराम रमेश के द्वारा इस आशय का दावा किया गया है। उनका कहना है कि इस योजना पर काफी पहले मनमोहन सिंह सरकार ने न केवल काम किया, वरन इसे अमलीजामा पहनाने के लिए सन 2008-09 में जरूरी फैसले भी लिए। कांग्रेस के द्वारा इस योजना का श्रेय लेने की कोशिशों पर भाजपा ने पलटवार किया है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इस योजना का श्रेय मोदी सरकार से लूटना चाहती है। कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने इस विवाद में अपनी भूमिका निभाते हुए कहा है कि उनके द्वारा पहले एक लेख भी लिखा गया था जिसमें यह सलाह दी गई थी कि किस तरह प्रोजेक्ट जीता सफल हो सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button