देश

अब ऑनलाइन भी पर्चा भर सकते हैं लोकसभा उम्‍मीदवार, चुनाव आयोग ने जारी किया..

Advertisement

दिल्ली : लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार आनलाइन भी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों को यह सुविधा प्रदान की गई है कि वे अपना नामांकन ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबसाइट लिंक जारी किया गया है।

Advertisement
Advertisement

रिणवा ने बताया कि जो प्रत्याशी ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं, वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in/login के माध्यम से नामांकन पत्र भरकर उसका प्रिन्ट निकाल कर प्रारूप-1 में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल करना होगा।

Advertisement

इसी प्रकार शपथ पत्र भी वेबसाइट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरकर एवं उसके प्रिन्ट आउट को शपथ-पत्र के साथ रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष दाखिल करना होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पद्धति से नामांकन भरने के बाद जमानत धनराशि को भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है।

Advertisement

इसके लिए नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात जमानत धनराशि जमा करने के लिए लिंक पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन पेमेन्ट किया जा सकता है। प्रत्याशी इसके अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अन्तर्गत नकद रुप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से भी जमानत धनराशि जमा कर सकते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button