राजनांदगांव

गंडई में गंडई पुलिस द्वारा किया गया निजात अभियान, अभिव्यक्ति ऐप व सायबर जागरूकता कार्यक्रम…..

Advertisement


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में OSD आई.पी.एस. अंकिता शर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत् सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस के द्वारा थाना गंडई क्षेत्र में लगातार निजात अभियान चलाया जा रहा है। गंडई में निजात अभियान कार्यक्रम के तहत् सर्व प्रथम विशिष्ट अतिथियों द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया, इसके बाद सभी विशिष्टगण, नागरिकगणों के द्वारा अपने स्थान पर खडे होकर ससम्मान ’’राज्य गीत अरपा पैरी के धार’’ गाकर छत्तीसगढ़ महतारी को याद किया गया बाद सभी विशिष्ट अतिथियों का फुल माला से स्वागत किया गया, निजात अभियान के तहत् विशिष्ट अतिथि यशोदा वर्मा विधायक, पीसी यादव, चेतन देवांगन, ब्रम्ह कुमारी यामनी दीदी, पद्मश्री फुलबासन यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंडई प्रशांत खाण्डे एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण द्वारा अपने-अपने संबोधन में नशा मुक्ति के संबंध में अवैघ नशा का उपयोग न करने के संबंध में बताये, संबोधन पश्चात् ब्रम्ह कुमारी की टीम के द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में बहुत ही शानदार नाट्य मंच की प्रस्तुती दिया गया इसके पश्चात OSD आई.पी.एस. अंकिता शर्मा के द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला राजनांदगांव में चलाये जा रहे निजात अभियान का प्रशंसा करते हुये उन्होने भी नारकोटिक्स/ड्रक्स(नशीली पदार्थ, गांजा, टेबलेट, सीरप, सुलेशन) एवं अवैघ नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुषपरिणामों के संबंध में एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिये, तथा अंत में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गण मान्य नागरिको को संबोधित करते हुये नारकोटिक्स/ड्रक्स(नशीली पदार्थ, गांजा, टेबलेट, सीरप, सुलेशन) एवं अवैघ नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुषपरिणामों के संबंध में बताते हुये नशा समाज के हर वर्ग को प्रभावित करता है यह एक सामाजिक बुराई है इसको समाज के लोगो के सहयोग से ही समाजिक बुराई को दूर किया जा सकता है इस समाजिक अभियान के तहत् अगर कोई नशे के आदी है तो उसका काउसलिंग कराया जाएगा, आप सभी इस अभियान का हिस्सा बने इसको पुलिस के अभियान के साथ-साथ अपना अभियान बनाये। जरूरत है इस बुराई से हम सब मिलकर लडे, ताकि इस बुराई से जिला को निजात दिला सके। संबोधन पश्चात व्यापारी संगठन गंडई के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, OSD आई.पी.एस. अंकिता शर्मा , जगदीश सोनकर, एसडीओपी गंडई प्रशांत खाण्डे, थाना प्रभारी गंडई सनत सोनवानी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आये सभी विशिष्ट अतिथियो, गणमान्य नागरिको का थाना प्रभारी गंडई के द्वारा स्मृति चिन्ह ससम्मान भेट किया गया।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को निजात अभियान एवं सायबर जागरूकता का पाम्पलेट बांटा गया। उपस्थित लोगो के द्वारा पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान की सराहना करते हुये इसमें बड चढकर हिस्सा लिया और उपस्थित लोगो के द्वारा भी इस संबंध में इस अभियान का एक हिस्सा बनने और नशा मुक्ति हेतु सार्थक प्रयास पर सतत् जागरूक रहकर अनुशरण करने की बात करते हुये इस निजात अभियान की ओर पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई साथ ही निजात अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु लगातार सभी जगह लोग आगे आ रहे है। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक व प्रेस क्लब के सदस्यगण, महिला समूह के सदस्यगण एवं समाज प्रमुख एवं गंडई क्षेत्र के 300 करीबन महिला/पुरूष बच्चे शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button