देश

PFI पर NIA का एक्शन….. दिल्ली-यूपी समेत 7 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, शाहीन बाग में धारा 144 लागू

नई दिल्ली – आतंकी फंडिंग के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम मंगलवार सुबह से ही कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान 7 राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। जिन राज्यों में छापेमारी की जा रही है उनमें यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और असम शामिल हैं।

Advertisement

हिरासत में 100 से ज्यादा लोग
कर्नाटक में बड़ी संख्या में पीएफआई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पीएफआई और एसडीपीआई के 75 से ज्यादा सदस्यों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। इसमें एसडीपीआई का जिला प्रमुख भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में एटीएस और स्थानीय पुलिस मिलकर ऑपरेशन चला रही है। नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा औरंगाबाद से 13 जबकि मालेगांव से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Advertisement

शाहीन बाग में धारा 144 लागू

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके में PFI के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। ये अभियान एनआईए और दिल्ली पुलिस ने मिलकर चलाया है। छापेमारी में 4 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। शाहीन बाग में धारा 144 लगाई गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button