देश

राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में प्रसारित करने वाला न्यूज़ एंकर गिरफ्तार… छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस में नोकझोंक

(शशि कोन्हेर) : नोएडा में एक न्यूज एंकर को आज स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनपर राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में टीवी पर प्रसारित करने का आरोप है. इस मसले पर एंकर अपनी गलती मानते हुए पहले ही माफी मांग चुके हैं. एंकर ने वायनाड के मसले पर दिये गये राहुल गांधी के बयान को उदयपुर में हुई टेलर की हत्या से जुड़ा बताया था. इसपर विवाद के बाद उनके खिलाफ कई जगहों शिकायत दर्ज हुई.

Advertisement

सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ की पुलिस एंकर को अरेस्ट करने गाजियाबाद में उनके घर पहुंची. इसपर एंकर ने यूपी पुलिस से मदद मांगी ली. फिर नोएडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंकर को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई. इस दौरान यूपी पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस की आपस में काफी नोंकझोंक भी हुई. माना जा रहा है कि यूपी पुलिस ने एंकर को इसलिए ही हिरासत में लिया है ताकि छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें अरेस्ट ना कर पाये.

Advertisement
Advertisement

टीवी एंकर के खिलाफ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में केस रजिस्टर हुए थे. राजस्थान में कांग्रेस नेता राम सिंह ने बनपार्क पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (जानबूझकर अपमान), 505 (आपराधिक धमकी), 153 ए (धर्म, जाति, स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने), 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button