देश

त्रिपुरा में आज से नई सरकार, माणिक साहा ने लगातार दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

(शशि कोनहेर) : त्रिपुरा में माणिक साहा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. माणिक साहा को सोमवार (6 मार्च) को सर्वसम्मति से विधायकों का नेता चुना गया था. माणिक साहा समेत कुल 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

राज्यपाल एसएन आर्य ने माणिक साहा को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. वहीं, त्रिपुरा कांग्रेस ने चुनाव के बाद हुई हिंसा का हवाला देते हुए शपथ समारोह का बहिष्कार कर दिया है.

बीजेपी ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीटें जीतीं थीं

त्रिपुरा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी एक सीट हासिल करने में सफल रही. 81.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी. इस चुनावों में बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा. बीजेपी की ओर 55 सीटों पर उम्मीदवार मैदान उतरे तो उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा.

इनके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. इसके अलावा कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया. वहीं प्रद्योत बिक्रम की नई पार्टी टिपरा मोथा ने राज्य की 60 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी 28 सीटों पर चुनाव लड़ा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button