अंतरराष्ट्रीय

मेरी जान को खतरा है बचा लो पूर्व पीएम इमरान खान का ऑडियो लीक, अमेरिकी सांसद के आगे गिड़गिड़ाए

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान में जारी राजनीतिक-आर्थिक संकट के बीच पूर्व पीएम इमरान खान का एक ऑडियो लीक हो गया है. इस ऑडियो से पाकिस्तान की सियासत और वहां की मीडिया से लेकर अमेरिका तक हलचल है.

Advertisement
Advertisement

असल में इस ऑडियो में पीटीआई चीफ ,  एक अमेरिकी महिला सांसद से बात कर रहे हैं और बिल्कुल गिड़गिड़ाते हुए मदद की भीख मांग रहे हैं. इस ऑडियो में दूसरी ओर अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मैक्सिन मूर वाटर्स हैं, जिनसे खान अपील कर रहे हैं कि वह उन्हें सहयोग दें और उनके समर्थन में खड़ी हों.

Advertisement

इसलिए चर्चित है लीक ऑडियो
इस लीक हुए ऑडियो की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि इमरान खान की रंग बदलने वाली छवि को सामने रखता है. ऐसी बातें बीते साल के उनके रवैये को लेकर कही जा रही हैं. अप्रैल 2022 में उन्होंने रैलियों में लगातार, जोर-शोर से कहा था कि USA उन्हें सत्ता से बेदखल कराया है.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में उनकी सरकार के साथ जो कुछ हुआ उसके पीछे अमेरिका ही है, लेकिन वही इमरान खान अब उसी अमेरिका के सामने भीख मांगते सुने जा सकते हैं.

मैक्सिन मूर वाटर्स से की थी बात
इमरान खान और अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मैक्सिन मूर वाटर्स का कथित ऑडियो शनिवार को लीक हुआ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस ऑडियो में पूर्व पीएम को अमेरिकी सांसद से पाकिस्तान में “मानवाधिकारों के उल्लंघन” के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. वह बार-बार कह रहे हैं कि अमेरिका को उनकी मदद करनी चाहिए. ये 1.57 मिनट का ये ऑडियो किसी जूम मीटिंग का बताया जा रहा है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button