मुंगेली

सुपारी लेकर दर्दनाक तरीके से हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली मुंगेली पुलिस को सफलता….

Advertisement

(मनीष नामदेव) : मुंगेली – 21 मई को शाम लगभग 7 बजे देवरी भाठासार में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच बिना नंबरी मर्ग पंजीबद्ध कर, पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई, जिसमें मृत्यु का कारण होमोसायडल होना पाया गया जिस पर अपराध क्रमांक 214/23 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मृतक भुवेंद्र ऊर्फ पप्पू , पिता संतोष माथुर की अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या करने की तलाश शुरू की गई।

Advertisement
Advertisement

इस प्रकरण को गंभीरता से देखते हुये 4 विशेष टीम गठित कर विवेचना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर काम करने चौकी सायबर सेल की मदद ली गई जिसमे विवेचना के दौरान हत्या के मुख्य दो कारण सामने आए जिसमें से पहला पूर्व में मृतक एवं उसके परिजनों द्वारा दुकालू माथुर के लड़के कोमल माथुर की हत्या का रंजिश तथा दूसरा जमीन में गड़े धन को निकालने का झांसा देकर हत्या,, पुलिस को टेक्निकल टीम और मुखबिर के आधार पर मुख्य आरोपी उपेंद्र के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई और फिर अन्य सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।

Advertisement

आरोपियों ने घटना को इस तरह से अंजाम दिया था की मृतक द्वारा अपने पुत्र कोमल की हत्या करने की पूर्व रंजिश को लेकर विद्वेष रखने वाले स्व. कोमल के पिता दुकाल और उसके पुत्र छत्रप्रकाश ने देवरी के ललित अनंत के माध्यम से ओड़ाडबरी निवासी उसके ससूर महेतरू से संपर्क किया और महेतरू ने गांव के पवन पात्रे, राहुल भास्कर, उमेन्द्र घृतलहरे एवं सतेन्द्र पात्रे के माध्यम से 3 लाख रूपये में सुपारी देकर प्लानिंग बनाकर मृतक की हत्या करायी।

Advertisement

आरोपियों द्वारा हत्या से पहले मृतक को बटुआ (गड़ा धन) निकालने का लालच देकर मृतक भुवेंद्र से अपना संपर्क कर उससे दोस्ती किया और विश्वास जमने पर अपने साथ देवरी भाठाखार नहर के पास ले जाकर मृतक भूवेन्द्र माथुर की तार से और तब्बल से मारकर हत्या कर दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button