मुंगेली

मुंगेली पुलिस को साल के पहले ही दिन मिली बड़ी सफलता, 14.50 लाख रुपए के 120 नग गुम हुई मोबाइल किया बरामद….

(मोहम्मद अलीम)मुंगेली। जिले के सभी थाना-चौकियों में लगातार मोबाइल गुमने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी जिसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा गुम हुये मोबाइलों को ढूंढने हेतु कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जिले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था…पुलिस अधीक्षक के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी के मार्गदर्शन में,उप निरीक्षक सत्यम चौहान के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार खोजबीन कर लगभग 14.50 लाख रुपये कीमत के विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 120 नग गुम हुए मोबाइलों को सरहदी जिलों बलौदाबाजार,बेमेतरा,कवर्धा, बिलासपुर,जांजगीर-चांपा, रायपुर से वापस लाया गया,जिसके बाद संबंधित शिकायतकर्ता व मोबाइल मालिकों को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आज पुलिस कंट्रोल रूम के मीटिंग हॉल में पुलिस अधीक्षक के द्वारा वापस लौटाया गया साथ ही उन्हें गम मोबाइल के साथ साइबर अपराध के लिए बुकलेट दिया गया ताकि साइबर क्राइम के प्रति लोग जागरूक रहे और वो अन्य को इस अपराध से बचने के लिए जागरूक करते रहे …मोबाईल मिलने के बाद प्रार्थियो ने मुंगेली पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि जिस मोबाइल की मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे वो मोबाइल को मुंगेली पुलिस ने वापस कर हमें नए वर्ष के उपहार के रूप में प्रदान किया है जिसके लिए एसपी चंद्रमोहन सिंह व साइबर टीम को धन्यवाद दिया गया…!


गुम मोबाइल ढूंढने के लिए पुलिस विभाग की टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक सत्यम चौहान,स.उ.नि. दिवाकर सिंह, प्र.आर.रवि कुमार जांगड़े,मनोज सिंह,आरक्षक अब्दुल रियाज़,रामकिशोर कश्यप, रविप्रकाश चंद्र डाहिरे,तीजराम यादव,परमेश्वर जांगड़े,भेषज पांडेकर,हेम सिंह ठाकुर एवं राजू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button