देश

मुंबई पुलिस ने तुनिषा शर्मा केस पर दिया बयान….कहा : नहीं मिला लव जिहाद जैसा कोई एंगल

(शशि कोन्हेर) : शनिवार शाम को एक टीवी शो के सेट पर 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने अभिनेता का हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं, एक्ट्रेस की मौत की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों से जीशान पर निशाना साधते हुए इसको लव जिहाद से जोड़ रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि ये मामला ब्लैकमेलिंग या लव जिहाद का कोई एंगल नहीं मिला है।

मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तुनिषा शर्मा ने अपने हाथ में बंधी एक क्रेप पट्टी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस क्रेप पट्टी को उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने हाथ में लगी चोट के बाद बंधवाया था।

जांच अधिकारी ने आगे कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। आरोपी शीजान खान और मृतक के फोन को जब्त कर लिए गए हैं। अभी तक इस मामले में ब्लैकमेलिंग या लव जिदाह और एक्स्ट्रा अफेयर का कोई एंगल सामने नहीं आया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिषा की मौत का कारण फांसी बताया गया है। लेकिन समाचार एजेंसी की अन्य खबरों में दावा किया गया था कि पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button