कैप्टन अमरिंदर सिंह की, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से, बंद कमरे में हुई क्या चर्चा..?

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – राजनीतिक चर्चा से परे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की दिल्ली यात्रा एक और मायने में काफी अहम मानी जा रही है। अपनी इस यात्रा के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत दोवाल डोभाल से बंद कमरे में लगभग आधे घंटे चर्चा की। इस चर्चा का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह से हुई इस एक्सक्लूसिव बातचीत के तुरंत बाद अजीत डोभाल देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए निकल गए। यूं तो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का दिल्ली दौरा राजनीतिक रंग में रंगा है लेकिन सियासत से परे पंजाब की सुरक्षा भी उन्हें परेशान कर रही है। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात का पूरा एजेंडा इसी से जुड़ा था। इस मुलाकात का विस्तृत ब्यौरा सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री डोभाल को पाकिस्तान की ओर से पंजाब में नए सिरे से अस्थिरता पैदा करने की कोशिशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यही नहीं बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान भी अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन के साथ-साथ सुरक्षा के हालात को लेकर चर्चा की थी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अजित डोभाल के आवास पर लगभग आधे घंटे तक चली बैठक में अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के मार्फत पंजाब भेजी जा रही हथियारों की खेप के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही पाकिस्तान सीमा पार से मादक पदार्थों की सप्लाई कर आतंकियों और अलगाववादियों की फंडिंग की भी कोशिश कर रहा है।
अमरिंदर सिंह बताया कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से पंजाब पुलिस और सीआइडी पाकिस्तान की इन कोशिशों को नाकाम करने में जुटी थी। लेकिन पंजाब में बदली राजनीतिक परिस्थितियों में पंजाब पुलिस के हाथ बंध सकते हैं। ऐसे में केंद्रीय सुरक्षा बलों कोपाकिस्तान नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।