बिलासपुर

प्रवासी विधायक चक्रवर्ती ने मस्तूरी में ली बैठकें किए मुलाकात….

Advertisement

Advertisement
Advertisement

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनें पांच राज्यों के विधायकों को प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर बतौर प्रवासी नियुक्त कर भेजे गए हैं ये विधायक दिए गए गाइड लाइन के अनुसार कार्य करते हुए दस दिनी प्रवास पर रहेंगे इसी तारतम्य में आज आसाम के सिलचर विधनसभा के विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी एवम जिलापंचायत प्रतिनिधि दिलेंद्र कोशील की उपस्थिति में विधानसभा के अलग अलग जगहों में बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उन्होंने सर्वप्रथम सीपत मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए व पार्टी के संगठनात्मक ढांचा पर विमर्श किए पदाधिकारियों की सक्रियता उनको दिए दायित्व पर चर्चा की दूसरे चरण में ग्रामपंचायत धनिया में शक्तिकेंद प्रभारियों और इकाई अध्यक्षों से मिलकर बूथ स्तर पर दिए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की दौरा कार्यक्रम के तीसरे चरण में विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया व सामाजिक प्रमुखों से संवाद कर पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने आव्हान किया गया अंतिम और चौथे चरण में कुकदा ग्राम पंचायत में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सरपंच , जनपद पंचायत सदस्यों के साथ बैठके हुई जिसमे वर्तमान सरकार के विकास विरोधी मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई
ज्ञात हो कि आसाम राज्य से आए विधायक दीपायन चक्रवर्ती अपने प्रवास कार्यक्रम में मस्तूरी क्षेत्र के सभी मंडलों में जायेंगे पार्टी के वरिष्ठ कार्यक्रताओं से सौहार्द मुलाकात विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखों व विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की दृष्टि से काम करेंगे।

Advertisement


इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मनाहन लाल यादव भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा महामंत्री रामनाथ तिवारी यदुरम साहू बलराम पटनवार मदन पटनवार दीपक शर्मा यश मनहर लोकेश धार दीवान रियाज अशरफी हरिकेश गुप्ता देवेश शर्मा संतोष पटनवार शिव साहू नागेश्वरी साहू रामप्यारी यादव हरिश्चंद्र श्रीवास रमन गिरी गोस्वामी दोलाराम साहू सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button