देश

ये क्या कह गए मणि शंकर अय्यर..? बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री थे नरसिम्हा राव

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ‘सांप्रदायिक’ थे. इतना ही नहीं, अय्यर ने उन्हें देश का ‘बीजेपी का पहला प्रधानमंत्री’ भी बताया.

उन्होंने राजीव गांधी की मृत्यु के बाद राजनीति में कदम रखने के लिए सोनिया गांधी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि राजीव के जाने के बाद कई लोगों ने सोचा कि चलो अब इस आदमी (मणिशंकर अय्यर) को खत्म कर दें, लेकिन मैं केवल उनकी (सोनिया गांधी) वजह से पार्टी में बचा रहा.

सोनिया गांधी की सराहना की

पूर्व राजनयिक मणिशंकर की आत्मकथा “मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक – द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)” सोमवार को लॉन्च हुई थी. अपनी पुस्तक के औपचारिक विमोचन पर अय्यर ने कई मुद्दों पर बात की.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ अपने संबंधों से लेकर दिसंबर 1978 से जनवरी 1982 में कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में उनके कार्यकाल तक का जिक्र किया. इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख और राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी भी मौजूद थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button