छत्तीसगढ़

महापौर यादव ने सिरगिट्टी हायरसेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का किया भूमिपूजन

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक 2 स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिSी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने जोन कमिश्नर को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों को जून 2023 में नए भवन में बैठने की सुविधा मिल जाए।
लाइन उस पार सिरगिट्टी में एक मात्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है।

Advertisement
Advertisement

यहां आसपास के गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं। हर क्लॉस में दर्ज संख्या अधिक है। कमरे कम होने के कारण बच्चों को आपस में सटकर बैठना पड़ता है, जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है। प्राचार्य ने इस समस्या से वार्ड पार्षद के माध्यम से मेयर श्री यादव को अवगत कराया था।

Advertisement

मेयर के निर्देश पर नगर निगम ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा, जिसे मंजूरी देते हुए शासन ने अतिरिक्त कक्ष के लिए 22.68 लाख रुपए मंजूर किए हैं। भूमिपूजन के अवसर पर सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद सूरज मरकाम, रवि साहू, शाला शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, कांग्रेस नेता रामअवतार यादव आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

पानी टेंकर समय पर भेजने की हिदायत

भूमिपूजन अवसर पर सिरगिट्टी पहुंचे मेयर श्री यादव को शिकायत मिली कि सिरगिट्टी के कुछ मोहल्ले में पेयजल की समस्या है। जोन कार्यालय में शिकायत करने के बार भी समस्या का हल नहीं होता है। इसे गंभीरता से लेते हुए मेयर श्री यादव ने जोन कमिश्नर एक्का से कहा कि जब भी सिरगिSी के किसी भी मोहल्ले से पेयजल की डिमांड आती है, तत्काल वहां पानी टेंकर भैजकर समस्या का निदान करें। पब्लिक की समस्या को अपनी समस्या समझकर हल करें।

लिंगियाडीह आत्मानंद स्कूल के सामने निगम की बेशकीमती जमीन पर कब्जा-मेयर ने कब्जाधारी को नोटिस जारी करने दिए निर्देश

बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लिंगियाडीह के सामने स्थित नगर निगम की बेसकीमती जमीन पर कब्जा हो गया है। यहां पर छोटी सी निजी जमीन की रजिस्ट्री कराकर मिल खोली गई है, जिसके लिए करीब 4 एकड़ जमीन पर बाउंड्रीवाल बना ली गई है। कब्जाधारी का दुस्साहस इतना कि वह परिसर के अंदर निगम की जमीन पर बोर होने नहीं देता है। मंगलवार को हुई एमआईसी की बैठक में उक्त जमीन से कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। मेयर रामशरण यादव ने जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप को कब्जाधारी को नोटिस जारी करने कहा है।


एमआईसी की बैठक में मेंबर विजय केशरवानी ने निगम की जमीन पर कब्जा होने का मुद्दा उठाते हुए बताया कि लिंगियाडीह स्थित आत्मानंद स्कूल के सामने राइस मिल है, जिसका संचालन सिदारा करता है। उसने छोटी सी निजी जमीन खरीदी है, जिस पर उसने राइस मिल स्थापित की है। वहां पर नगर निगम की करोड़ों रुपए की बेसकीमती जमीन है, जिस पर कब्जाकर बाउंड्रीवाल कर ली गई है। बीते दिनों जल विभाग से अधिकारी-कर्मचारी वहां पर बोर कराने पहुंचे थे, जिन्हें सिदारा ने बलपूर्वक वहां से भगा दिया। नगर निगम की जमीन होने के बाद भी वहां पर वह कोई सरकारी काम नहीं होने देता है। आत्मानंद स्कूल के बच्चों को उस मिल से काफी समस्या हो रही है। मेयर श्री यादव ने इस मामले की जानकारी जोन कमिश्नर कश्यम से ली तो उन्होंने बताया कि 24 मार्च को बिलासपुर तहसीलदार को जमीन का सीमांकन करने पत्र लिखा गया है। सीमांकन होने के बाद वहां से कब्जा हटा दिया जाएगा। सभापति शेख नजीरुद्दीन ने अपर आयुक्त राकेश जायसवाल को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम की जमीन से कब्जा हटाने को कहा है।
अवैध कमर्शियल विज्ञापन लगाने वालों को मिलेगा नोटिस
मेयर श्री यादव ने नगर निगम के सीमा के अंदर रोड डिवाइडरों और बिजली खंभों में कामर्शियल विज्ञापन के एवज में टैक्स वसूली की समीक्षा की तो पता चला कि डिवाइडरों और खंभों पर मकान किराया या दुकानों से संबंधित अवैध विज्ञापन लगा दिए जाते हैं। ये ज्यादातर स्टीकर होते हैं, जिसके चलते उसे निकालने में परेशानी आती है। मेयर श्री यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि उन विज्ञापनों में मोबाइल नंबर दिया रहता है। उन्हें फोन कर नोटिस जारी करते हुए जुर्माना लगाएं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button