छत्तीसगढ़बिलासपुर

लायंस क्लब ने ला. दिलीप भंडारी की अगुवाई में गतौरी में लोगों को कंबल, लूंगी, चादर, साड़ी वितरित किए

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : कल 12 अक्टूबर दिन बुधवार को लायंस क्लब ऊर्जा बिलासपुर के गवर्नर ला दिलीप भंडारी द्वारा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए लोगों को कंबल,लूंगी , चादर एवं साड़ी वितरित किए। इसके अलावा लायंस क्लब ऊर्जा ने फूड फॉर हंगर के तहत राशन का भी वितरण किया।जिसमे तेल, मसाले, दालें गांव वासियों को बांटा गया।पोषण को ध्यान में रखते हुए सोया बड़ी को भी सम्मिलित किया गया। बच्चों को फल एवं बिस्किट बांटे गए।

Advertisement

इसी गतिविधि के अंतर्गत ऊर्जा की सदस्य दंतचिकित्सक डॉ दीप्ति  द्वारा दांतो की सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही दवाइयों एवं टूथपेस्ट का वितरण किया गया। महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के तहत सैनिटरी पैड के महत्व को समझते हुए  पैड बांटे गए।यह कार्यक्रम ग्राम गतौरी में संपन्न किया गया,जिसमे 100 गांववासियों सहित पुरुष,महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement

इस कार्यक्रम  में लायंस क्लब ऊर्जा की अध्यक्ष रश्मि पटेरिया,सचिव रिम्पी होरा,कोषाध्यक्ष अंजलि सलूजा एवं दीप्ति पांडे,सुनीता सिंह एवं फिरोज अलीम ने भाग लिया। यह कार्यक्रम ऊर्जा की चार्टर अध्यक्ष ला डॉ सुषमा सिंह  के मार्गदर्शन एवं महत्वपूर्ण सहयोग से पूर्ण रूप से सफल रहा।

Advertisement

कार्यक्रम में गांव के सरपंच अश्विनी सोनवानी सहित  मोहित अनंत,यशोदा अनंत,अमृता ओग्रे,अहिल्या ओगरे,आलोक बैक,रोशनी बैक,राजेश बोई,सविता बोई,शिव पटेल,राधिका पटेल,बिहारी बघेल,कलावती बघेल,बशील तिर्की,सुप्रिया तिर्की,राजकुमार पटेल,रामकुमार, नंदिनी,परचु राम,गीता सुख बाई,कौशल्या समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button