बिलासपुर

पी.एस.सी. की तैयारी और सफलता विषय पर महामाया महाविद्यालय में व्याख्यान आयोजित…..

(विजय दानिकर) : रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज़ दिनांक 03 मार्च को स्नातकोत्तर विभाग राजनीति विज्ञान,समाज शास्त्र,इतिहास, वाणिज्य, करियर गाइडेंस सेल और साहित्यिक सांस्कृतिक समिति के संयोजन में पी.एस.सी. की तैयारी और सफलता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ राजकुमार सचदेव ने प्रस्तावना में विद्यार्थियों से आग्रह किया कि प्रशासनिक सेवा में चयन हेतु दो वर्ष का पूर्ण समय देने का संकल्प लेकर तैयारी करनी चाहिए। व्याख्यान के मुख्य अतिथि, बिलासपुर से पधारे भट्ट करियर शेपर के संचालक पूर्णेन्दु भट्ट ने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा के तीन चरणों में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी साथ-साथ करें, नियमित समाचारपत्र पढ़ें, समसामयिक घटनाचक्र से अद्यतन रह कर अपने विषय का गहरा अध्ययन करते हुए सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने रीडिंग,राइटिंग और एप्लाई के सूत्र द्वारा विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए कहा। व्याख्यान पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। प्राचार्य डॉ अशोक लहरे ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विद्यार्थियों को पूर्ण समर्पण भाव से तैयारी करनी चाहिए। व्याख्यान पश्चात संविधान दिवस, 26 नवंबर, मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर 2021को आयोजित लिखित परीक्षा और क्विज़ में प्रथम,दिव्तीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लहरे ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके साथ पधारे झा को महाविद्यालय की पत्रिका सृजन भेंट की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रीमती अजरा कुरैशी, के.एस.पुसाम, डॉ श्रीमती श्रद्धा दुबे, डॉ आनंद कौशिक,डॉ जया चावला, देवलाल उइके, श्रीमती ऋचा गुप्ता,डॉ जितेन्द्र साहू, सूरज नामदेव,दिव्यकांत कश्यप,ग्रंथपाल अंकुल गुप्ता सहित विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति रही। अंत में अतिथियों के प्रति आभार सहायक प्राध्यापक श्रीमती ऋचा गुप्ता ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button