छत्तीसगढ़

कोटा पुलिस द्वारा ग्राम बरद्वार में रात में गाली गलौज, मारपीट कर जेसीबी, मोटरसाइकिल, एवं मोबाइल तोड़फोड़ करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

(डब्बू ठाकुर) : कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरद्वार निवासी प्रार्थी सुरेश कुमार साहू कोटा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/06/22 को ग्राम पंचायत बरद्वार की तरफ से श्मशान घाट जाने का रास्ता एवं तालाब के रास्ते में मुरूम डलवाने काम करवा रहा था काम कराने के दौरान विद्युत तार लूज हो जाने से बांस गढा कर ठीक कर आए थे जो काम कराने के दौरान बांस का खंबा उखड़ गया था उसमें दूसरा ख‌भा लगवाया।

Advertisement

इसी बात पर आरोपी अजय दास मानिकपुरी तथा जीवन दास मानिकपुरी नाराज होकर दिनांक 06.06.2022  के 10:00 बजे प्रार्थी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए किसी तरह छुड़ाकर प्रार्थी अपने दामाद के घर छूप गए करीब रात्रि 1:10 बजे अजय दास मानिकपुरी तथा जीवन दास मानिकपुरी दोनों गाली गलौज करते हुए पंचायत के काम में लगे जेसीबी, मोटरसाइकिल तथा लेबर के मोबाइल को डंडा से पीटकर-पीटकर तोड़फोड़ किए जिसमें करीबन ₹15000 का नुकसान हुआ हैं मारपीट से प्रार्थी के हाथ,कोहनी में चोट लगा है।

Advertisement
Advertisement

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी अजय दास मानिकपुरी पिता मदन दास मानिकपुरी व जीवन दास मानिकपुरी पिता राजकुमार मानिकपुरी निवासी बरद्वार को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई किया जा रहा है तथा अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

Advertisement

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, स.उ.नि. मेलाराम कठोतिया,  प्र.आर.आरक्षक कमलेश्वर सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनवानी,रवि श्रीवास,गोविंदा जायसवाल, चंदन मानिकपुरी,अंकित जायसवाल, महेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button